- जिन्होंने इंटरनेट से टिकट बुक कराया और उनकी रद्द हो गई, उन्हें रिफंड अकाउंट में मिल जाएगा। कुछ करने की जरूरत नहीं। - जिन्होंने बुकिंग खिड़की से टिकट बुक कराया, उनकी ट्रेन रद्द हो गई है, तो उन्हें 31 मार्च के बाद रिफंड दिया जाएगा। - भारतीय रेलवे ने रिफंड को लेकर 15 अप्रैल तक कुछ छूट दी है। रेलवे की ओर से रद्द की गई ट्रेनों का रिफंड यात्रा की तारीख के 45 दिनों के अंदर तक लिया जा सकेगा। - यदि 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक यात्री टिकट रद्द कराएगा, तो यात्रा की तारीख के अगले 30 दिनों के अंदर टीडीआर (टिकट डिपोजिट रसीद) फाइल किया जा सकेगा-टीडीआर cco/CCM क्लेम ऑफिस में जमा करने के 60 दिनों में रिफंड मिलेगा, जब टीडीआर का वेरिफिकेशन हो जाए। बुकिंग खिड़की से बुक टिकट को 139 एसएमएस सर्विस के जरिए भी रद्द कराया जा सकगाइसक जा सकेगा। इसका रिफंड काउंटर पर ही यात्रा की तिथि के 30 दिनों में मिलेगा.
शापको मिला पैसा रिफंड