इंग्लैंड में हुई बेटे की मौत, अंतिम झलक पाने को तरस रहे लॉकडाउन में फंसे पुणे में माता-पिता, यूके सरकार से की यह अपील

कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन में पुणे में फंसे होने की वजह से एक माता-पिता अपने बेटे के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पा रहे हैं और उसकी अंतिम झलक पाने के लिए तरस रहे हैं। पिता ने ब्रिटेन की सरकार से शव को रिलीज करने की अपील की है। दरअसल, यूके की यूनिवर्सिटी ऑफ सेंट्रल लंकाशायर में मार्केटिंग के 23 साल के छात्र सिद्धार्थ मुरकुंबी 15 मार्च को लापता हो गए थे। पुलिस को नदी के किनारे सिद्धार्थ का शव मिला था। फिलहाल, सिद्धार्थ के माता-पिता पुणे में लॉकडाउन में फंसे हुए हैं।


सिद्धार्थ के पिता शंकर मुरकुंबी ने यूके की सरकार से शव को तुरंत रिलीज करने की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि वह कम से कम उसकी अंतिम दर्शन के योग्य हैं और उसकी मां अपने बेटे को अंतिम बार गले लगाने की हकदार है। 57 वर्षीय पिता शंकर ने एक टीवी चैनल को बताया कि असहनीय त्रासदी के इस समय में उन्हें यात्रा न करने की अप्रत्याशित चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।


हालांकि, सिद्धार्थ के माता-पिता अंतिम संस्कार के लिए अपने बेटे के शव को लेने या उसके अवशेष को खुद एकत्र करने में असमर्थ हैं, क्योंकि कोरोना वायरस के कारण चल रहे यात्रा प्रतिबंध के कारण वे यूके नहीं जा सकते। यात्रा प्रतिबंध की वजह से वह फिलहाल यूके नहीं जा सकते।


पुलिस को शक है कि सिद्धार्थ ने आत्महत्या की है। यूनिवर्सिटी में सिद्धार्थ के सीनियर शिवम जो कि मौत के दो दिन पहले ही उससे मिला था, उसने कहा कि वह आत्महत्या कर सकता है, ऐसा मैं सोच ही नहीं सकता। 


पिता शंकर ने कहा कि हमें पुलिस से जानकारी मिली कि सिद्धार्थ का शव रिबी नदी के किनारे मिला था और इसे रॉयल प्रेस्टन अस्पताल के मुर्दाघर में ले जाया गया, जहां कोरोनर प्रक्रिया पूरी हुई। बता दें कि यूके में कोरोनर एक सरकारी अधिकारी होता है, जो मौत के तरीके और कारण के बारे में जांच करता है।


रॉयल प्रेस्टन अस्पताल के कोरोनर ने शंकर को लिखा है कि और पूछा है कि क्या वह पूछताछ में भाग लेना चाहते हैं। हालांकि, सितंबर तक सभी पूछताछ प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया है।


Popular posts
शापको मिला पैसा रिफंड
दीया जलाने के साथ कुछ लोगों ने फोड़े पटाखे, भड़कीं सोनम कपूर बोलीं- क्या ये दिवाली लग रही है
ट्रेनें रद्द: जो अटक गए, वे लटक गए
Image
कोरोना से बचाने को भीड़ हटाने गई पुलिस, 20 लोगों ने चाकू-डंडों से कर दिया हमला
Image
21 मार्च 2020 : बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के सीधे संपर्क में आए 45 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसमें उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह भी शामिल थे। 22 मार्च 2020 : कनिका कपूर के साथ पार्टी में शामिल हुए 198 लोगों का पता चला, सभी की कोरोना टेस्ट करवाया गया। बाद में सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई। 23 मार्च 2020 : कोरोना पॉजिटिव कनिका कपूर के खिलाफ दर्ज FIR में किए गए बदलाव, धाराओं पर असर नहीं। 23 मार्च 2020 : सिंगर कनिका कपूर की सेहत में कोई सुधार नहीं, दूसरी जांच रिपोर्ट में सामने आई वायरल लोड ज्यादा होने की बात। 25 मार्च 2020 : कनिका कपूर का मंगलवार रात को तीसरी बार कोरोना वायरस का टेस्ट हुआ और तीसरी बार भी उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 29 मार्च 2020 : कोरोना संक्रमित सिंगर कनिका कपूर की चौथी जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव लेकिन सेहत में हुआ थोड़ा सुधार। 31 मार्च 2020 : कनिका कपूर का ठीक हुआ सर्दी, जुखाम और बुखार लेकिन बॉडी में कोरोना अभी भी मौजूद। 1 अप्रैल 2020 : एक बार पुनःपॉजिटिव रिपोर्ट के बाद डॉक्टरों ने कनिका के इलाज के साथ ही उसके खानपान में बदलाव किया। उसे प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली खानपान की चीजें दी गई। भोजन में विटामिन, प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट की मात्रा बढ़ाई। 4 अप्रैल 2020 : पीजीआई के कोरोना वार्ड में भर्ती बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर की पांचवीं रिपोर्ट आई निगेटिव। कनिका की सेहत में लगातार सुधार अब बुखार, खांसी और सर्दी के लक्षण नहीं। 6 अप्रैल 2020 : कनिका कपूर की कोरोना जांच की छठी रिपेार्ट भी नेगेटिव आई। अस्पताल से मिली छुट्टी। 14 दिनों तक अपने घर में रहेंगी क्वारंटाइन।